Skip to main content

छठ पूजा गाइडलाइन्स पर बैकफुट में झारखंड सरकार, ये छूट देने पर हो रहा है विचार

छठ पूजा गाइडलाइन्स पर बैकफुट में झारखंड सरकार, ये छूट देने पर हो रहा विचार

झारखंड सरकार आज मंगलवार को छठ पर लगायी गयी पाबंदियों में छूट दे सकती है. सीमित संख्या में व्रतियों को तालाब पर जाकर उपासना की अनुमति प्रदान करने पर विचार किया जा रहा है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी छठ को लेकर पूर्व में निकाले गये आदेश की समीक्षा कर रही है. कमेटी कोविड-19 संक्रमण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पाबंदियों को फिर से निर्धारित करेगी. छठ महापर्व के दौरान कोविड-19 संक्रमण की आशंका के कारण 10 नवंबर को आपदा प्रबंधन विभाग ने गाइडलाइन जारी की थी. गाइडलाइन में छठ घाटों पर भीड़ होने और एक साथ तालाब में स्नान करने से संक्रमण की आशंका बढ़ने की बात की गयी थी।


Comments

Popular posts from this blog

प्रशांत किशोर का नीतीश पर निशाना, कहा- बीजेपी ने किया मनोनीत, थके हुए CM के लिए तैयार रहे

छठ महापर्व को लेकर झारखण्ड सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन को तुगलकी फरमान करार देते हुए सरकार के खिलाफ डोरंडा के बटन तालाब में, रांची के सांसद संजय सेठ, हटिया के विधायक नवीन जायसवाल, रांची की मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, रांची के विधायक सीपी सिंह, कांके के विधायक समरी लाल, मूनचुन राय ने 2 से 3 बजे तक पानी में रह कर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया। उन्होने कहा कि राज्य सरकार छठ पर ऐसा फरमान जारी कर लोक आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है। सरकार ने अब त्यौहारों पर आस्था पर चोट करना शुरू कर दिया है, जो बिल्कुल ही गलत है।।