कोडरमा के उपायुक्त श्री रमेश घोलाप ने अपनी दिवाली बिरहोर परिवारों के साथ मनाया।

कोडरमा के उपायुक्त श्री रमेश घोलाप ने अपनी दिवाली बिरहोर परिवारों के साथ मनाया।

उपायुक्त महोदय ज़िले के सुदूरवर्ती क्षेत्र जियोरायडीह और बिंडोमोड़ में बसे आदिम जनजाति समुदाय के बिरहोर परिवारों के साथ सपरिवार दीपावली मनायी। उनको दीया, बाती, मिठाई, ब्लैंकेट का वितरण किया। सब के साथ बैठ कर घर पर बनायी गयी मिठाइयों को भी  खाया। 

इधर उपायुक्त बच्चों में पाठय सामग्री का वितरण कर उन्हें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया और साथ ही साथ उनकी समस्याओं को सुनकर बीडीओ को निराकरण हेतू निर्देश भी दिये।।

Comments

Popular posts from this blog

प्रशांत किशोर का नीतीश पर निशाना, कहा- बीजेपी ने किया मनोनीत, थके हुए CM के लिए तैयार रहे

छठ महापर्व को लेकर झारखण्ड सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन को तुगलकी फरमान करार देते हुए सरकार के खिलाफ डोरंडा के बटन तालाब में, रांची के सांसद संजय सेठ, हटिया के विधायक नवीन जायसवाल, रांची की मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, रांची के विधायक सीपी सिंह, कांके के विधायक समरी लाल, मूनचुन राय ने 2 से 3 बजे तक पानी में रह कर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया। उन्होने कहा कि राज्य सरकार छठ पर ऐसा फरमान जारी कर लोक आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है। सरकार ने अब त्यौहारों पर आस्था पर चोट करना शुरू कर दिया है, जो बिल्कुल ही गलत है।।